पलामू: पिता के अवैध संबंध में रोड़ा बना बेटा तो उतारा मौत के घाट

0

झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खामडीह के पूर्णाडीह टोला में एक पिता ने अपने 24 वर्षीय बेटे को मौत के घाट उतार दिया.अवैध संबंध में बाधा बन रहे बेटे की हत्या का मामला सामने आने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी पिता सरेश साव और उसकी प्रेमिका बेबी देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

इस हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

मृतक की मां ने दर्ज कराई एफआईआर

इस हत्या के मामले में मृतक की मां रविंदा देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने लेस्लीगंज के रजहरा की रहने वाली बेबी देवी (31 वर्ष) पर मामला दर्ज करवाया था.शक के आधार पर पुलिस ने मौके पर ही मृतक के पिता सरेश साव को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद हत्या की साजिश का खुलासा किया.

पांच साल से था अवैध संबंध

मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि सरेश साव और बेबी देवी के बीच पिछले पांच साल से अवैध संबंध चल रहा था. इस अवैध संबंध का मृतक सकेन्द्र साव विरोध करता था और इस कारण अक्सर घर में झगड़े होते थे. घटना वाली रात भी पिता और बेटे के बीच इसी मसले को लेकर विवाद हुआ था.

हत्या की योजना

लगातार विवाद और विरोध से परेशान होकर सरेश साव और बेबी देवी ने मिलकर सकेन्द्र की हत्या की योजना बनाई. इस साजिश में दो अन्य लोग भी शामिल थे. 14-15 अक्टूबर की दरमियानी रात सरेश साव अपने दो सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचा और बेटे के सिर पर टांगी से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल टांगी को गांव के माइंस के गड्ढे से बरामद कर लिया है.

पंचर की दुकान चलाता है सकेंद्र साव

मृतक सकेन्द्र साव डालटनगंज-रांची मुख्य मार्ग पर पंचर की दुकान चलाता है. उसका एक छोटा भाई भी है, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत ओडिशा की जेल में बंद है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी साव को गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.