पलामू – श्री बागेश्वर सरकार का औरनार आना सौभाग्य l प्रबुद्ध लोगों ने किया ग्राम सभा

0

पलामू – श्री बागेश्वर सरकार का औरनार आना सौभाग्य l प्रबुद्ध लोगों ने किया ग्राम सभा

आज मेदिनीनगर से सटे गढ़वा एवं मेदिनीनगर के बीच औरनार ग्राम में वहां के प्रबुद्ध लोगों ने ग्राम सभा कर कहा यह पलामू ही नहीं पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है की श्री बागेश्वर सरकार झारखंड में पहली बार वह भी पलामू की धरती पर आने का निमंत्रण स्वीकार किए है जो हम पलामू के साथ-साथ झारखंड के लिए गौरव की बात है l ग्राम सभा में सभी प्रबुद्ध लोगों ने निर्णय लिया कि यहां निजी जमीन हम सबों का लगभग 500 एकड़ है जो हम पूरे गांव वाले सहर्ष इस कार्यक्रम के लिए अपनी भूमि देने को तैयार हैं l सभी लोगों ने यह भी कहा सरकार एवं जिला प्रशासन जल्द अनुमति दे ताकि हम इस बड़े कार्यक्रम की तैयारी कर सकें l ग्राम के सभी लोगों ने श्री बागेश्वर सरकार कार्यक्रम की संयोजक प्रथम महापौर अरुणा शंकर को इस कार्यक्रम में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाने का वचन देते हुए कहा हम सब श्री धीरेंद्र शास्त्री जी सरकार के स्वागत के लिए व्याकुल है जहां भी हम ग्राम वासियों की आवश्यकता होगी युवा ,बुजुर्ग, महिला ,पुरुष सारे तन मन धन से हम सब खड़े रहेंगे l सभा में विशेष कर कार्यक्रम के सचिव दीना जी ,नितेश सिंह, अतुल जी, एवं मंटू जी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.