‘PM मोदी को बेवजह अपने स्वास्थ्य में घसीट रहे हैं, वो तो आपकी लंबी उम्र की प्रार्थना…’, अमित शाह ने दिया खड़गे के बयान का जवाब

0

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें खड़गे ने कहा था कि जब तक मोदी सत्ता में हैं, मैं नहीं मरूंगा. गृहमंत्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा,’कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में अपमानजनक व्यवहार करके खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी को पीछे छोड़ दिया.’

गृह मंत्री ने आगे कहा,’अपनी कटुता का परिचय देते हुए उन्होंने (खड़गे) बिना मतलब के प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे. इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं.”आपके दीर्घायु होने की प्रार्थना’

अमित शाह ने कहा,’जहां तक कांग्रेस अध्यक्ष के स्वास्थ्य की बात है, PM मोदी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं. हम सब प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें. वे 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होते देखने के लिए जीवित रहें.’

श्रद्धांजलि देते वक्त हो गए थे भावुक

बता दें कि कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे 29 सितंबर को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर भावुक हो गए. खड़गे ने भावुक होकर कहा था, ‘जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं और भाजपा देश पर शासन कर रही है, मैं न तो चैन से बैठूंगा और न ही मरूंगा.’ खड़गे जम्मू-कश्मीर के बिलावर में 28 सितंबर को हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते समय भावुक हो गए. भावुक होकर, वे कुछ देर के लिए असहज महसूस करने लगे, लेकिन तुरंत ही अपने आप को संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला.

पीएम मोदी ने फोन कर जाना था हाल

हालांकि, पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन कर उनका हालचाल जाना था और स्वास्थ्य की जानकारी भी ली थी. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के बिलावर में चुनावी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.