प्रखण्ड प्रमुख सोभा देवी पहुँची पाटन के सूत्रवर्ति इलाके बूढ़ी बूका,गरीब असहाय के बीच किया कंबल का वितरण

0

जिले के पाटन प्रखंड के प्रखंड प्रमुख शोभा देवी प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा प्रखंड आंचला अधिकारी दीपक मिश्रा कसवाखाड़ पंचायत के सूत्रवर्ति इलाका बूढ़ी बूका गाव पहुंचे जहां पर गरीब असहाय के बीच बढ़ती ठंड को देखते हुए 60 व्यक्तियों के बीच मे कंबल का वितरण किए कंबल वितरण होने से गरीब असहयों के बीच खुशी का माहौल है , वहीं प्रखंड प्रमुख को आभार प्रकट किया साथ आए हुए जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी से गांव की कई जन समस्याओं से उन्हें अवगत कराया
मौके पर समाजसेवी शक्ति शंकर गुप्ता पंचायत समिति राम बिहारी मेहता समिति कई ग्रामीण जनता,उपस्थित रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.