प्रवीण तिवारी बने उपाध्यक्ष और मशहूर यू ट्यूबर फरहान खान सहित दर्जनों युवा मोर्चा में शामिल

0

प्रवीण तिवारी बनाए गए झामुमो युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष

प्रवीण तिवारी बने उपाध्यक्ष और मशहूर यू ट्यूबर फरहान खान सहित दर्जनों युवा मोर्चा में शामिल

आज झामुमो जिला कार्यालय में झामुमो युवा मोर्चा के हुए कार्यक्रम में प्रवीण तिवारी को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। साथ ही झारखंड के जे एच जीरो थ्री के नाम से मशहूर यू ट्यूबर फरहान खान और दर्जनों युवा झामुमो युवा मोर्चा में शामिल हुए। प्रवीण तिवारी ने उपाध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए झामुमो युवा मोर्चा का आभार जताया। झामुमो पलामू के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सन्नी शुक्ला और संचालन सचिव आशुतोष विनायक ने किया। अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने सबों का स्वागत माला पहना कर किया। झामुमो अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने प्रवीण तिवारी को बधाई देते हुए कहा “प्रवीण तिवारी जी जैसे पढ़े लिए तेज तर्रार और मेहनती युवा के उपाध्यक्ष बनने से पार्टी को कजबूती प्रदान हुई है। साथ ही फरहान खान के युवा मोर्चा में शामिल होना काफी सुखद है। प्रवीण तिवारी और फरहान खान अपने दायित्व को निभाते हुए पार्टी का विस्तार करेंगे और झामुमो की विचारधारा और माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी की विचारधारा को हर घर तक पहुंचाएंगे। युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी शुक्ला ने कहा ” हमें पूर्व विश्वास है की प्रवीण तिवारी जी उपाध्यक्ष का दायित्व निभायेंगे और पार्टी का विस्तार मजबूती से करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी की लोकप्रियता युवाओं में लगातार बढ़ रही है जिसके वजह से झामुमो से पलामू के युवा भी तेजी से जुड़ रहे हैं।” झामुमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष और सचिव का धन्यवाद देते हुए प्रवीण तिवारी जी कहा की मुझे उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपने के लिए युवा मोर्चा का धन्यवाद। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी द्वारा चलाई कल्याणकारी योजनाओं को सबों तक पहुंचाने और युवाओं, गरीबों और दलितों को उनका लाभ मिले इसका प्रयास लगातार करूंगा। प्रवीण तिवारी ने आगे बताया कि वो झामुमो से पहले से जुड़े हुए हैं और आज उन्हें ये दायित्व मिला इसके लिए भाव विभोर हैं, उनके मित्रों और समर्थकों में भी इससे उत्साह का संचार हुआ है। इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, संगठन सचिव अरविंद चौधरी, संयुक्त सचिव आकाश सिंह श्रेय, संजय चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष देवानंद भारद्वाज, चैनपुर प्रखंड के सचिव रंजीत कुमार उपस्थित थे। झामुमो युवा मोर्चा में मुख्य रूप से शशि भूषण, अमन कुमार, अमर्त्य, दिव्यांक कुमार, शिवम कुमार, ऋतिक वर्मा, उपेंद्र शर्मा, पीयूष तिवारी, सत्या सिंह, नवल सिंह, मंदीप कुमार, शिवम वर्मा, इम्तियाज अली, शोएब खान, शकीब अली शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.