पटना: खान सर के कोचिंग में पहुंची टीम, छूटे अफसरों के पसीने, जांच में क्या मिला?

0

दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों का प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. बिहार के पटना में कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी की ओर से एक टीम गठित की गई थी.

इस टीम ने पटना में कई कोचिंग संस्थानों का जायजा लिया. इस बीच, खान सर की कोचिंग सेंटर की जांच करने एसडीएम टीम के साथ पहुंचे.

पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर दल बल के साथ भिखना पहाड़ी इलाके में पहुंचे. यहां पर जितने भी कोचिंग संस्थान चल रहे हैं, उन्होंने उनका जायजा लिया. इसके बाद श्रीकांत कुंडलिक खान सर जीएस रिसर्च सेंटर में पहुंचे, लेकिन यहां खान सर को ढूढ़ने में एसडीएम के पसीने छूट गए.

एसडीएम ने खान सर से की बाचतीत

खान सर के कर्मचारियों ने एसडीएम को पहले क्लास रूम दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर-नीचे करवाया, लेकिन क्लास रूम नहीं दिखाया. एसडीएम खान सर को ढूढ़ने लगे तो खान सर के कर्मचारी फिर एसडीएम को घुमाने लगे. 10 मिनट बाद एसडीएम ने खान सर को ढूंढ लिया. इस दौरान अधिकारी ने खान सर से उनके कोचिंग संस्थान के बारे में बातचीत की.

खान सर ने अफसर से समय मांगा

एसडीएम और उनके लाव लश्कर के साथ मीडियाकर्मियों को देख खान सर असहज होने लगे. उन्होंने मीडियाकर्मियों को अपने कमरे से बाहर कर दिया. मीडिया के बाहर निकलने के कुछ ही मिनट बाद एसडीएम भी बाहर आ गए. एसडीएम ने बताया कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा है और कल सभी दस्तावेज उनके दफ्तर आकर दिखाएंगे.

30 कोचिंग सेंटरों की जांच

एसडीएम ने बताया कि हमने आज 30 कोचिंग सेंटरों की जांच की, जिसमें पाया कि बहुत कम जगह में ज्यादा स्टूडेंट पढ़ रहे हैं, कई कोचिंग संस्थानों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. कई संस्थानो में फायर सिस्टम होना चाहिए, फायर एनओसी होनी चाहिए, वो भी नहीं हैं. सबकी लिस्ट बनाई गई है. जल्द ही ऐसे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को बड़ा हादसा हुआ. यहां एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसमें तीन छात्रों के दम घुटने से मौत हो गई. इसके बाद से दिल्ली सहित अलग-राज्यों में चल रहे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.