पुत्र के लिए इंदर सिंह नामधारी ने उतरा विधानसभा के दौर में
पुत्र के लिए इंदर सिंह नामधारी ने उतरा विधानसभा के दौर में।
76 डालटनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर प्रखंड के चैनपुर, सलतुआ, कुमनी, बहेरा इत्यादि गांवों में झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष श्री इंदर सिंह नामधारी निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। नामधारी जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव दिलीप के साथ साथ जनता अपने विकास के लिए लड़ रही है।
नामधारी जी ने कहा कि 13 नवम्बर 2024 को क्रमांक संख्या 15 पर अंकित सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाकर दिलीप को भारी मतों से विजयी बनाएं।