रॉड से पीट-पीट कर पत्नी मारी, घर में गड्ढा खोदकर लाश छिपाई; जानें क्या था एक करोड़ का विवाद?

0

Bengaluru Man Killed Wife Dumped Dead Body: एक शख्स ने अपनी पत्नी को लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मार दिया और उसकी लाश घर में गड्ढा खोदकर उसमें छिपा दी, लेकिन उसकी टांगें बाहर रह गईं, जिस वजह से वारदात का खुलासा हो गया। हत्या एक करोड़ के विवाद में की गई। घटना बेंगलुरु की है और गत 29 अप्रैल को हत्या की गई थी।

 

पत्नी को मारने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे डोब्बासपेट पुलिस ने आज दबोच लिया। इतना ही नहीं उसने पूछताछ में वारदात भी कबूल कर ली, जबकि शुरुआती जांच में उसने पुलिस को बताया था कि वह गलती से गड्ढे में गिर गई होगी। रात को झगड़ा हुआ था तो उसने सोचा कि वह नाराज होकर मायके चली गई है, लेकिन बेटी ने मां की लाश देख ली।

एक करोड़ मुआवजा मिलने के बाद शराबी बना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक महिला का पहचान 40 वर्षीय जयलक्ष्मी में रूप में हुई। हत्यारोपी पति का नाम 45 वर्षीय श्रीनिवास वी है। दोनों का 17 वर्षीय बेटा रामनगर में अपने दादा-दादी के साथ रहता था, जबकि उनकी 15 वर्षीय बेटी और 13 वर्षीय बेटा साथ रहते थे। परिवार मूल रूप से रामानगर जिले का रहने वाला है और आजकल गोट्टीगेरेपाल्या में रहता था।

परिवार को सोमपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के लिए अधिग्रहित हुई जमीन के लिए सरकार से 1.1 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला था। श्रीनिवास ने कुछ पैसा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उधार दे दिया, लेकिन वह शराब पीने का आदी हो गया। जयलक्ष्मी ने बच्चों के भविष्य के लिए पैसा बचाते हुए करीब 35 लाख रुपये अपने मां-बाप को दे दिया।

पूछताछ में बताया, क्यों और कैसे मारी पत्नी?

पुलिस को दिए बयान के अनुसार, श्रीनिवास रात को शराब पीकर आया था, लेकिन जयलक्ष्मी ने उसे रोका और खाना भी नहीं दिया। इस बीच उनकी आपस में पैसों को लेकर लड़ाई हो गई। श्रीनिवास ने जयलक्ष्मी से कहा कि वह मां-बाप से पैसे लेकर आए, लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया। वह शराब के नशे में था तो उसे गुस्सा आ गया। इसी गुस्से में उसने जयलक्ष्मी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

इसके बाद उसने जयलक्ष्मी की लाश घर के पीछे गड्ढा खोदकर उसमें दबा दी। बच्चों ने पूछा तो उसने पेड़ लगाने का बहाना बना दिया। सुबह करीब 6 बजे श्रीनिवास की बेटी बर्तन धोने के लिए पीछे गई तो उसने गड्ढे में मां की टांगें देखी। पूछने पर श्रीनिवास ने उसे कहा कि कुत्ता होगा। श्रीनिवास ने बताया कि बेटी ने अपने मामा राजेश को फोन करके बुला लिया, जिसने घर आकर हंगामा किया। पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए और सभी ने मिलकर पुलिस बुला ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.