राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कनौदी मे पारा शिक्षक स्कूल डिप्टी में दारू पीकर दूत!
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कनौदी मे पारा शिक्षक स्कूल डिप्टी में दारू पीकर दूत!
पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कनौदी में पारा शिक्षक सतीश तिवारी स्कूल ड्यूटी के दौरान स्कूल मे ही एक कोने मे दारू पीकर नशे की हालत मे पड़े हुए है,जो की एक वीडियो मे वायरल हो रहा है,वीडियो मे साफ देखा जा रहा है कि एक स्कूल के शिक्षक स्कूल में ही अपने नशे के हालत मे टॉयलेट करते हुए नजर आ रहे हैं, वहां के कई अभिभावक उन्हें समझाते नजर आ रहें है जहाँ सरकार क्षिक्षा के प्रति कई अभियान चला कर पठन-पाठन की व्यवस्था देती है लेकिन इस स्कूल के शिक्षक से साफ झलकता है की छात्र -छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है! इस पर प्रखंड क्षिक्षा प्रसार पदाधिकारी को संज्ञान में लेने की आवश्यकता है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस तरह के स्कूली क्षिक्षक पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा क्या कदम उठाया जाता है !