गंगा जमुना तहजीब का प्रतीक है दो भाइयों का मिलन समारोह: इसराफिल (बादल)
गंगा जमुना तहजीब का प्रतीक है दो भाइयों का मिलन समारोह: इसराफिल (बादल)
रामनवमी के शुभ अवसर पर पलामू जिला अंतर्गत शहर थाना में मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के द्वारा शहर थाना के प्रांगण में रामनवमी मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। मौके पर सभी इंतजामिया कमेटी के सदस्य मौजूद थे वहीं 4 साल से मेहनत कर रहे मेदिनीनगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 26 के कुण्ड मुहल्ला स्थित टिल्हा के समीप रहने वाले दजर्नो गरीब, मजलूमों के बीच समाजसेवी मो. इसराफिल उर्फ बादल ने श्री महावीर नवयुवक दल के सदस्यों को अंग वस्त्र और मोमेंटो के साथ स्वागत किया।