रांची जगता झारखंड पत्रकार अफसर आलम:MFC फुटबॉल टूर्नामेंट नया सराय 2024 का चैंपियन बना किसान FC नयासराय

0

रांची जगता झारखंड पत्रकार अफसर आलम:MFC फुटबॉल टूर्नामेंट नया सराय 2024 का चैंपियन बना किसान FC नयासरा

आज दिनाँक पाँच नवम्बर को MFC फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल किसान FC नयासराय और ST फाइटर रांची के बिच खेला गया, सुरवाती दस मिनट मे किसान FC ने पहला गोल कर आगे रहा तभी 25 वे मिनट मे ST फाइटर ने गोल वापसी कर खेल को रोमांच बना दिया तभी दोनों टीमों को तरफ से लगातार कोशिश के बाद भी मैच बराबर का रहा आखिर मे पेनालटी का सहारा लिया गया और किसान एक गोल से विजेता रही, इस टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट भरत काशी और अमन ग्रीन सिटी के डाइरेक्टर जनाब इरशाद आलम ने अपने हाथो से विजेता टीम को एक लाख चालीस हजार नगद और एक बड़ा ट्रॉफी दे कर खेलाड़ियों को सम्मानित किये और उप विजेता टीम को टूर्नामेंट के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष आजाद अंसारी और हबीब अंसारी ने एक लाख नगद और एक बड़ा ट्रॉफी दे कर सम्मानितकिया गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.