रांची में जमीन व्यवसायी के घर अपराधियों ने की बमबारी
रांची में जमीन व्यवसायी के घर अपराधियों ने की बमबार
रांची: राज्य में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ रहा है. इसी कड़ी में अब राजधानी रांची में कोबरा गैंग ने दस्तक दी है. जमीन व्यवसाई के घर पर अपराधियों ने बमबारी की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बमबारी कर व्यवसाई मोहन शर्मा से एक करोड़ रुपए की मांग की है. घटना रांची के पुदांग ओपी इलाके की है.
कोबरा गैंग के नाम पर रंगदारी मांगी गई है. WhatsApp में मैसेज कर रंगदारी मांगी है. बाइक सवार अपराधियों ने घर में बम फेक दिया. पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी. बमबारी की वजह से परिवार के लोग दहशत में है. ज़मीन व्यवसायी मोहन शर्मा, पुंदाग ओपी लाजपतनगर के रहने वाले है.