Ranchi Test Match : टिकटों की कीमतें हुईं तय, जानें कितना है प्राइस

0

Writer: Aashiya Suman

 

Ranchi Test Match : टिकटों की कीमतें हुईं तय, जानें कितना है प्राइस

 

Ranchi Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से खेला जाएगा. इस मैच के लिए टिकटों की कीमतें तय कर दी गई हैं.

 

विंग ‘ए’ और ‘सी’ के लोअर टीयर के टिकट का मूल्य 400 रुपये प्रतिदिन, जबकि विंग ‘बी’ और ‘डी’ के लोअर टीयर के टिकट का मूल्य 500 रुपये प्रतिदिन होगा.

 

प्रीमियम टैरिस के टिकट का मूल्य 700 रुपये

 

इनके अलावा अमिताभ चौधरी पवेलियन में प्रीमियम टैरिस का 700 रुपये प्रतिदिन, प्रेसिडेंट एनक्लोजर का 2000 रुपये प्रतिदिन, हॉस्पिटैलिटी वॉक्स का 1500 रुपये प्रतिदिन और कॉरपोरेट बॉक्स के टिकट का मूल्य 1200 रुपये प्रतिदिन होगा. इनमें से किसी में हॉस्पिटैलिटी (खाने- पीने) की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

 

एमएस धोनी पवेलियन इंग्लैंड के मेहमानों के लिए रिजर्व

 

जेएससीए के अध्यक्ष ने बताया कि स्टेडियम के साउथ पवेलियन (एमएस धोनी पवेलियन) के लग्जरी पार्लर इंग्लैंड से आने वाले मेहमानों के लिए रिजर्व रखे गये हैं.

 

सभी विंग के अपर टीयर में निःशुल्क होगी एंट्री

 

संजय सहाय ने बताया कि स्टेडियम के चारों विंग के अपर टीयर में दर्शकों को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा, यानी इन विंग ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’ और ‘डी’ के अपर टीयर में बैठ कर दर्शक निःशुल्क मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.

 

स्टेडियम के पश्चिमी गेट पर बने काउंटर से मिलेंगे टिकट

 

मैच के लिए टिकटों की बिक्री 20 फरवरी से शुरू हो जायेगी, टिकट स्टेडियम के पश्चिमी गेट के पास बने काउंटर से सुबह नौ बजे से शाम 4.30 बजे तक खरीदे जा सकेंगे, वहीं, 18 फरवरी को जेएससीए के जमशेदपुर के सदस्य अपने कंप्लीमेंट्री पास कलेक्ट कर सकेंगे. रांची में सदस्यों के बीच 19 फरवरी को पास बांटे जायेंगे

 

20 फरवरी को रांची पहुंचेगी टीमें

 

राजकोट में 15-19 फरवरी तक तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच की समाप्ति के बाद 23 फरवरी से होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें 20 फरवरी को रांची पहुंच जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.