रातु सिमलिया में चोरी का प्रयास ताला तोड़ते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुये चोर
रातु सिमलिया में चोरी का प्रयास ताला तोड़ते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुये चोर
सिमलिया राइस मिल निवासी शाहिद अंसारी के घर को निशाना बनाते हुये चोरो ने चोरी का प्रयास किया। परन्तु काफी कोशिश के बाद भी चोर ताले को तोड़ नही पाये। घटना 14 नवंबर की रात की है। ताला नही तोड़ पाने पर जाते – जाते चोरो ने बाउंड्री के अंदर रखे जेक, गाड़ी का टरबो, एक पंप, दो टेलिवर लेकर फरार हो गये। परन्तु चोरी की सारी घटना घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी। जानकारी के मुताबिक शाहिद 13 नवंबर को सपरिवार अपना ससुराल गया था। 15 नवंबर को जब घर वापस आया तो घर के दरवाजे में लगे ताले को क्षतिग्रस्त व आंगन में रखे सामान को गायब पाया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर तीन नकाबपोश चोर बाउंड्री फांद कर अंदर आते व ताले को तोड़ते नजर आये। मामले को लेकर शाहिद ने रातु थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।