Samsung Galaxy A35 5G: जल्द आ रहा है सैमसंग का धांसू फोन गैलेक्सी A35 5G, जानिए क्या होंगे फीचर्स!

0

Writer: aashiya suman

 

Samsung Galaxy A35 5G: जल्द आ रहा है सैमसंग का धांसू फोन गैलेक्सी A35 5G, जानिए क्या होंगे फीचर्स!

 

Samsung Galaxy A35 5G: पहले से भी दमदार गैलेक्सी A34 5G का अपग्रेड वर्जन Samsung Galaxy A35 5G जल्द ही लॉन्च होने वाला है. ये स्मार्टफोन पिछले कुछ हफ्तों में कई बार ऑनलाइन लीक हो चुका है. अब इसे गूगल प्ले कंसोल पर भी देखा गया है, जहां इसकी डिजाइन और कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है.

 

लीक हुए जानकारियों के मुताबिक, गैलेक्सी A35 5G में कंपनी का खुद का Exynos 1380 प्रोसेसर, ARM Mali G68 GPU और 8GB रैम मिल सकता है. साथ ही ये एंड्रॉयड 14 पर आधारित One UI के साथ आ सकता है. गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग में फोन की डिजाइन भी सामने आई है, जिसमें स्लिम बेजल्स के साथ फ्लैट डिस्प्ले और ऊपर की तरफ सेंटर में होल-पंच कैमरा नजर आ रहा है. स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल और 450 dpi होने की उम्मीद है. पिछली लीक में देखा गया कैमरा आइलैंड बंप इस रेंडर में भी मौजूद है.

 

इसके अलावा, गैलेक्सी A35 5G तीन रंगों – Awesome Iceblue, Awesome Lilac और Awesome Navy में लॉन्च हो सकता है. इसकी लंबाई 161.6mm, चौड़ाई 77.9mm और मोटाई 8.2mm होने की संभावना है. कैमरा आइलैंड बंप को मिलाकर इसकी चौड़ाई 78.5mm हो सकती है.

 

उम्मीद है कि Samsung Galaxy A35 5G में 6.6 इंच का 120Hz फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी मिलेगी. कैमरे की बात करें तो ट्रिपल रियर कैमरा में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर हो सकता है, जबकि फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का हो सकता है.

 

तो कुल मिलाकर, Samsung Galaxy A35 5G एक दमदार फोन होने वाला है, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. उम्मीद है कि इसकी कीमत भी उचित होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.