सांसद ने किया पंजरी कला एवं लालगढ़ में LHS का शिलान्यास
सांसद ने किया पंजरी कला एवं लालगढ़ में LHS का शिलान्यास
माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम जी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप पलामू जिला अंतर्गत पंजरी कला एवं लालगढ़ में LHS निर्माण कार्य का आज माननीय सांसद पलामू विष्णु दयाल राम एवं माननीय विधायक विश्रामपुर रामचंद्र चंद्रवंशी में संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया दोनों स्थानों पर निर्माण हेतु 12 करोड़ 99 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है इस संबंध में माननीय सांसद जी के द्वारा वर्ष 2014 से ही लोकसभा में शून्य काल एवं नियम 377 के तहत मामले को उठाया, मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, महाप्रबंधक हाजीपुर, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्राचार एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर निर्माण की मांग किया गया था। मौके पर सांसद ने कहा कि उक्त दोनों स्थानों पर LHS निर्माण की जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी दोनों स्थानों पर LHS निर्माण होने से वहां की जनता को आवागमन में हो रही कठिनाईयों से निजात मिलेगी।
वही माननीय विधायक विश्रामपुर रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लगातार देश को विकसित बनाया जा रहा है माननीय संसद में भी अपने अथक प्रयासों से पलामू संसदीय क्षेत्र को विकसित करने का काम किया है और आने वाले दो-तीन सालों में पलामू संसदीय क्षेत्र में काफी बदलाव नजर आएगा।
माननीय सांसद ने इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद एवं अभार व्यक्त किया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विभाकर नारायण पांडेय,प्रफुल सिंह,सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा,अनुज कुमार पांडेय, विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव ,जिला पार्षद विजय राम,प्रखंड अध्यक्ष अमरेश तिवारी, महामंत्री राधा कृष्ण साव,तीनों मुखिया पंजरी कला रंभा देवी के पति प्रवीन मिश्रा, लालगढ़ मुखिया धर्मेंद्र चौधरी , तोलरा मुखिया रोहित तिवारी,पंचायत समिति सदस्य सूरजमल राम,दयाल विश्वकर्मा भाजपा नेता सुनील पांडे,कुश कुमार ओझा,शिवकुमार चौधरी,विकास चौबे,उपेंद्र तिवारी,अनुज ओझा ,प्रेमचंद राम,सुग्रीव राम,पटेल चौधरी,राजेंद्र ओझा,बीरेंद्र ओझा ,देवनारायण तिवारी,मुनि तिवारी,बबलू,तिवारी,अमित तिवारी,बिक्की दुबे एवं काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।