संत मरियम विद्यालय में होलिकोत्सव का हुआ आयोजन, बच्चों ने उमंग से उड़ाया अबीर व गुलाल
संत मरियम विद्यालय में होलिकोत्सव का हुआ आयोजन, बच्चों ने उमंग से उड़ाया अबीर व गुलाल
आपसी भाईचारा व सद्भाव को बढ़ाता है होली का त्योहार: अविनाश देव
मेदिनीनगर: संत मरियम विद्यालय के आवासीय परिसर में गुरुवार को संध्या 6:00 बजे होलिकोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार आदर्श उपप्राचार्य एस.वी. साहा व अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, वहीं विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने इस कार्यक्रम में आए कलाकारों को लाल चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में संगीत के धुन और अबीर, गुलाल व नृत्य के धूम में बच्चें झूमते नजर आए। वही इस संध्या को रंगीन एवं संगीतमय बनाने के लिए आए कलाकारों का प्रदर्शन व छात्रावास परिसर के बच्चों के हाथों से उड़ रहे अबीर व गुलाल एवं उनके खिलखिलाते चेहरे पर लगी हुई रंग-बिरंगे गुलाल, संगीत पर झूमते हुए नन्हे मुन्ने बच्चें वाकई मे परिसर के सुंदरता मे चार चांद लग रहा था। साथ ही इस विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त कर्मचारी एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर आपसी प्रेम, भाईचारा व सद्भावना का परिचय दिया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के चेयर मैन श्री अविनाश देव ने शिक्षक, शिक्षिकाएं समस्त कर्मचारी समेत सभी बच्चों को रंगोत्सव होली की शुभकामनाएं दिया। साथ ही इन्होंने होली पर्व के धार्मिक मान्यताओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारा प्रेम व सद्भावना का त्यौहार है, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना एवं आपसी गिले- शिकवे दूर करके पर्व को मनाना चाहिए, साथ ही साथ इन्होंने रंगों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि होली में हम एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम सब उनके चेहरे या बदन को रंगीन करना चाहते हैं बल्कि लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर यह कामना करते हैं की जिस तरह से इस पर्व में आपके चेहरे रंगीन है, इसी तरह आपका जीवन भी कभी रंगहीन ना हो हमेशा रंगीन रहे खुशी और संपन्न रहें। मौके पर इस परिसर को मंत्रमुग्ध व संगीतमय बनाने में अपना योगदान दे रहें गायक पंकज निराला जी, श्याम सर छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, एडवोकेट ओंकार नाथ तिवारी, प्रवीण दुबे सभी समन्वयक समस्त कर्मचारी गण के साथ-साथ सैकड़ो बच्चे मौजूद थे।