संत मरियम विद्यालय में नामांकन के लिए द्वितीय चरण के परीक्षा में 200 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

0

संत मरियम विद्यालय में नामांकन के लिए द्वितीय चरण के परीक्षा में 200 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

 

मेदिनीनगर। जिले के सुप्रसिद्ध संत मरियम आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु 200 से अधिक बच्चों ने द्वितीय चरण की परीक्षा दी। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने सभी परीक्षार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मैं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता हूं। आगे उन्होंने कहा कि यह हमारे विद्यालय में बच्चों के नामांकन हेतु द्वितीय चरण की परीक्षा थी, जिसका रिजल्ट आगामी 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार को प्रकाशित किया जाएगा। इसके उपरांत मेरिट के अनुसार बच्चों का नामांकन लिया जाएगा, वहीं तृतीय चरण की परीक्षा आगामी 31 मार्च को होगी, उसके लिए अभिभावक संत मरियम आवासीय विद्यालय के कार्यालय से फॉर्म लेकर परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। विदित हो कि परीक्षा के दरमियान सभी परीक्षा दे रहे सभी बच्चे हंसते-मुस्कुराते-खिलखिलाते हुए दिखे। श्री देव ने कहा कि बच्चे के चेहरे पर यह मुस्कुराहट बरकरार रहे, इसके लिए हमारा विद्यालय परिवार प्रतिबंध है। इस मौके पर विद्यालय पर प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, उप प्रधानाचार्य एस. बी. साहा समेत विद्यालय परिवार के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.