सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनने को तैयार ‘स्त्री 2’, ‘जवान’ को देगी मात, करेगी नए क्लब की शुरुआत

0

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई और तभी से ये थिएटर्स में लगातार धमाल मचा रही है. पहले ही दिन से रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही ये फिल्म अब 4 वीकेंड के बाद भी सुस्त पड़ती नहीं नजर आ रही और इसे अभी भी थिएटर्स में जमकर दर्शक मिल रहे हैं.

‘स्त्री 2’ ने एक बार फिर से वीकेंड में तगड़ी जंप ली और एक बार फिर से शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जुटाया. अब ये सिर्फ इस साल की ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की ऑल टाइम टॉप फिल्मों में से एक बन गई है. और फीमेल सेंट्रिक कहानी पर बनी ये पहली फिल्म है जो टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई है.

चौथे वीकेंड भी जमकर कमाई
श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने शुक्रवार को 4.84 करोड़ के साथ वीकेंड की शुरुआत की. शनिवार को इसे 80% से ज्यादा जंप मिला और फिल्म ने 8.77 करोड़ कमा डाले. रविवार भी फिल्म के लिए अच्छी ग्रोथ लेकर 11.40 करोड़ का कलेक्शन किया. ‘स्त्री 2’ का चौथा वीकेंड 25 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन लेकर आया. इसी के साथ 25 दिन में फिल्म का कलेक्शन 551 करोड़ रुपये हो गया है.

सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार ‘स्त्री’
पिछले साल आई शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’, हिंदी में सबसे बड़ी फिल्म है. ‘जवान’ के हिंदी वर्जन का लाइफटाइम कलेक्शन 584 करोड़ था. इसके बाद दूसरे नंबर पर 525.70 करोड़ कमाने वाली ‘गदर 2’ और तीसरे पर 524.53 करोड़ कमाने वाली ‘पठान’ आती थीं.

चौथे वीकेंड के बाद ‘स्त्री 2’ ने सनी देओल की ‘गदर 2’ और शाहरुख की ‘पठान’ को बहुत पीछे छोड़ दिया है. राजकुमार और श्रद्धा की फिल्म अब हिंदी की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है.

600 करोड़ क्लब की शुरुआत करने को तैयार
अभी तक किसी भी हिंदी फिल्म का कलेक्शन 600 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर सका है. शाहरुख की ‘जवान’ का इंडिया कलेक्शन 643.87 करोड़ था, लेकिन इसमें हिंदी के साथ-साथ फिल्म के तमिल और तेलुगू का कलेक्शन भी शामिल है. ‘जवान’ के सिर्फ हिंदी वर्जन का कलेक्शन 584 करोड़ था और ये 600 करोड़ के बहुत करीब पहुंची थी.

‘स्त्री 2’ जल्द ही ‘जवान’ को पछाड़कर, ऑल टाइम टॉप हिंदी फिल्म बनने के लिए तैयार नजर आ रही है. जिस तरह आगे बढ़ रही है, इसमें हिंदी का 600 करोड़ क्लब शुरू करने का पूरा दम है. सितंबर में करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को छोड़ दें तो हिंदी में कोई बड़ी रिलीज नहीं है.

‘स्त्री 2’ के पास अभी खुलकर कमाने के लिए लंबा टाइम है और जिस तरह इसे ऑडियंस का प्यार मिल रहा है, अगले दो हफ्तों में ये फिल्म हिंदी के 600 करोड़ क्लब की दरवाजा खोल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.