Sex Racket : मंत्री आवास के पास चल रही थी Sex racket, 3 लड़कियों को छुड़ाया, पकड़े गए 7 लोग
Sex Racket : मंत्री आवास के पास चल रही थी Sex racket, 3 लड़कियों को छुड़ाया, पकड़े गए 7 लोग
Sex Racket. राजधानी में मंत्री आवास के सामने स्पा की आड़ में
जिस्मफरोशी चल रही थी. पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. मौके से तीन लड़कियों को छुड़ाया गया. साथ ही सात लोगों को पकड़ा गया है. इनमें से दो ग्राहक और बाकी स्पा के कर्मचारी बताए जा रहे हैं.
देह व्यापार का मामला यूपी की राजधानी लखनऊ का है. यहां एक मंत्री के आवास के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां एक स्पा में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. विभूतिखंड में दिल्ली की एनजीओ के साथ पुलिस ने छापा मारा तो भगदड़ मच गई. स्पा सेंटर से तीन लड़कियां मुक्त कराई गईं. स्पा सेंटर संचालक के साथ यहां से सात लोग पकड़े गए हैं.
- एलिगेंट स्पा एंड यूनीसेक्स सैलून में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. 36 पुलिसकर्मियों की टीम ने एक साथ छापा मारा तो किसी को भागने की जगह नहीं मिली. जानकारी के अनुसार, एसएसबी टीम और लखनऊ पुलिस के साथ दिल्ली के ह्यूमन ट्रैफिकिंग एनजीओ ने संयुक्त तौर पर छापेमारी की थी. मौके पर वहां तीन लड़कियां मिलीं. लड़कियों को हिरासत में लेकर विभूतिखंड थाने लाया गया और पूछताछ की गई.