शादीशुदा Farah Khan करोड़पति एक्टर के प्यार में पड़ीं, बच्चों से कैसे मिल गई इजाजत? बोलीं- ‘मेरा पति तो….’

0

Farah Khan talks about dating: बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के तीन बच्चे हैं। आईवीएफ के जरिये वे तीन बच्चों की मां बनी हैं। साल 2004 में उन्होंने शिरीष से शादी की थी।

मगर अब हाल ही में शादीशुदा फराह ने ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी एक बार को चौंक जाएंगे।

फराह खान की बात सुनकर सब शॉक्ड

फराह खान हाल ही में कपिल शर्मा शो में नजर आईं। इस दौरान उनके साथ एक्टर अनिल कपूर भी थे। शो में कपिल शर्मा ने दोनों से काफी सवाल जवाब किये। अनिल कपूर से पूछा कि किस हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ वे अपने अफेयर की खबरें सुनना चाहेंगे।

शादीशुदा फराह को किससे हुआ प्यार?

अनिल कपूर इस सवाल के जवाब में कुछ बोलते, इससे पहले ही फराह ने कहा कि वे सभी एक्ट्रेस के साथ। इसके बाद अनिल भी इसमें हामी भरते हुए नजर आते हैं। इसके बाद यही सवाल कपिल ने फराह से भी पूछा। तो इतना सुनकर तुरंत बोल पड़ीं कि टॉम क्रूज। फराह ने कहा कि टॉम उन्हें बहुत ज्यादा पसंद हैं। उन्होंने तो अपने बेटे से भी परमिशन ले ली है।

फराह का जवाब सुनकर सब हैरान

फराह की ये बातें सुनकर शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि तुम्हें अपने पति शिरीष कुंदर की परमिशन भी ले लेनी चाहिए। ये सुनकर फराह ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर हर किसी की हंसी निकल पड़ीं। फराह ने कहा कि फराह ने कहा कि पति तो कबसे कह रहे हैं कि जाकर कुछ करो।

बताते चलें कि कपिल शर्मा के शो में इस हफ्ते अनिल कपूर और फराह खान ने समा ही बांध दिया। दोनों काफी मस्ती मजाक करते हुए नजर आए। शो में काफी कुछ बातें हुईं और साथ ही फराह के मजेदार जवाबों ने फैंस को हंसा हंसा कर पागल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.