शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी मगर चढ़ गया पति के हत्थे और फिर दी ऐसी दर्दनाक सजा की…
ग्वालियर में एक प्रेमी जोड़े को उनके परिवार वालों ने जिस तालिबानी सजा दी, उसे सुनकर पूरी पीढ़ी हैरान रह गई. यह घटना पिछले रविवार की बताई जा रही है. रात में जब प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गया तो प्रेमिका के परिजनों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.
इसके बाद उसे रस्सी से बांध दिया गया. फिर शुरू हुआ बेरहमी से पिटाई का सिलसिला. हैरानी की बात यह है कि इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है.
प्रेमी को तालिबानी सजा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का और लड़की को रस्सी से एक खंभे से बांध दिया गया है. लड़की अपने परिवार वालों से रहम की भीख मांगती नजर आ रही है, लेकिन परिवार वाले उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं, वो उसे बेरहमी से पीटते रहते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे घर के लोगों ने लड़के को जमीन पर औंधे मुंह लिटा दिया है, उसके हाथ-पैर बांध दिए हैं और उसे जमकर पीटा जा रहा है.
परिजनों ने युवक-युवती को रस्सी से बांध दिया
मामला ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र के देवगढ़ गांव का है. देवगढ़ गांव का रहने वाला पिंकी परिहार रविवार रात अपनी शादीशुदा प्रेमिका सोना बाथम से मिलने मोहनगढ़ गांव पहुंचा। जब पिंकी और सोना अपने कमरे में अकेली थीं, तभी सोना के परिवार वालों को कुछ आहट महसूस हुई, तो उन्होंने सोना के कमरे में झाँककर देखा और वहाँ उन्हें पिंकी और सोना के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला। सोना के परिवार वालों ने तुरंत पिंकी को पकड़ लिया और बांध दिया. इतना ही नहीं, परिवार ने अपनी बेटी को पीटने से भी गुरेज नहीं किया.
शादीशुदा प्रेमिका
पता चला कि सोना बाथम शादीशुदा है और अपने पति से अनबन के कारण अपने मायके में रह रही थी। उसके परिवार को सोना का अपने प्रेमी से मिलना पसंद नहीं था, इसलिए उन्होंने दोनों को रस्सी से बांध दिया और उसे उसके किए की सजा देने के लिए बेरहमी से पीटा। इस तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में हमलावरों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा है कि वीडियो की जांच के बाद ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.