शाहपुर में नगर निगम के प्रथम उप महापौर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का हुआ अनावरण!
शाहपुर में नगर निगम के प्रथम उप महापौर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का हुआ अनावरण!
आज दिनांक 12 जनवरी 24, ( युवा दिवस) स्वामी विवेकानंद जी की जयन्ती के अवसर पर, विवेकानंद नगर, शाहपुर, पलामू मे नव स्थापित स्वामी जी के प्रतिमा का लोकार्पण मेदिनीनगर नगर निगम के प्रथम उप महापौर श्री राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह जी , वार्ड संख्या 31 के प्रथम वार्ड पार्षद श्रीमती प्रमिला देवी जी के द्वारा संयुक्त रूप से , विवेकानंद नगर के महिला- पुरूष सदस्यगण सहित काफी संख्या मे उपस्थित लोगो के समक्ष किया गया । प्रथम उप महापौर ने लोकार्पण पश्चात अपने संबोधन मे स्वामी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । विवेकानंद नगर विकास समिति के अध्यक्ष कमल किशोर ने अपने संबोधन मे सभी नागरिको को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया । श्री जयप्रकाश अग्रवाल जी, अंजनी सिन्हा जी ने भी अपने संबोधन मे उप महापौर एवं वार्ड पार्षद को विवेकानंद नगर के विकास मे योगदान के लिए धन्यवाद दिया एवं और नागरिक सुविधा हेतु प्रयास करने का अनुरोध किया ।
समारोह का संचालन श्री शशांक सुमन ने किया । अपने संबोधन मे श्री सुमन ने उप महापौर, वार्ड पार्षद एवं सभी नागरिको को उपस्थिति एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । मौके पर वरिष्ठ शिक्षक राजकुमार उजाला श्री गिरीश अग्रवाल श्री अरुणेश कुमार वर्मा श्री पप्पू जायसवाल श्री प्रसून कुमार श्री राजीव शरण श्री लड्डू जयस्वाल श्री दीपक जयस्वाल श्री सुनील गुप्ता श्री दिलीप अग्रवाल श्री संजय शरण श्री प्रेमचंद ठाकुर श्री कंचन कुमार श्री ब्यास यादव भाजपा नेत्री श्रीमती रीना किशोर श्रीमती ममता सिन्हा श्रीमती रेखाअग्रवाल श्रीमती गुड्डी अगरवाल श्रीमती स्मिता शरण समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
प्रतिमा की स्थापना विवेकानंद नगर विकास समिति शाहपुर के द्वारा कराया गया ।