शौर्यचक्र विजेता आयरनमैन प्रवीण ने संत मरियम के बच्चों में भरी जोश

0

शौर्यचक्र विजेता आयरनमैन प्रवीण ने संत मरियम के बच्चों में भरी जोश

 

जिंदगी के जंग को झेले नहीं बल्कि खेल की तरह खेलें: आयरनमैन प्रवीण

 

मेदिनीनगर: संत मरियम छात्रावास परिसर में शौर्यचक्र विजेता आयरनमैन कहे जाने वाले प्रवीण तेवतिया ने विद्यालय प्रबंधन के आग्रह पर बच्चों से की मुलाकात। इस जांबाज योद्धा के आगमन से बच्चों में जोश जुनून और उमंग की लहर देखने को मिली। और ऐसे वीर योद्धा से मिलने पर गौरवान्वित महसूस होना भी लाजमी है जो एक फेफड़ों के दम पर अपने जिंदगी के जंग को ही नहीं लड़ा बल्कि शारीरिक परीक्षण जैसे कई मैराथन में अव्वल आकर आयरनमैन का टैग पाया है। विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने शौर्यचक्र से सम्मानित प्रवीण तेवतिया को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ कुछ देकर स्वागत किया। श्री तेवतिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए अपने जीवन के रहस्यमई घटनाओं के बारे में चर्चा किया साथ ही इन्होंने कहा कि जीवन जंग है इसे झेलने से बेहतर है कि इसे खेलने का प्रयास किया जाए और इस खेल मे सफलता और असफलता पर ध्यान केंद्रित न करें यह एक टेंपरेरी चीज है आते रहेंगे जाते रहेंगे, आप सिर्फ खेलते रहे आप निश्चित रूप से सफल होंगे। मालूम हो कि प्रवीण तेवतिया सैनिक है जो की 2008 में हुए आतंकी हमले में इन्होंने आतंकवादियों के साथ सामना किया जहां एक गोली फेफड़ों में व तीन अतिरिक्त जगह पर गोली लगने के बावजूद भी इन्होंने आतंकियों को ढेर किया। जब इन्होंने जिंदगी की जंग जीत कर वापस आया और लगातार चार सालों तक योग किया जिसका परिणाम यह हुआ कि साउथ अफ्रीका के द्वारा आयोजित मैराथन में सत्रह घंटे में साढ़े 42 किलोमीटर का मैराथन दौड़,180 किमी साइकलिंग, 3.8 किमी तैराकी को 14 घंटे 20 मिनट में पूरी कर आयरनमैन का खिताब जीता। मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने आयरनमैन प्रवीण तेवतिया व उनके साथ आएं अतिथि आदरणीय रासबिहारी तिवारी,प्रभारी पतंजलि योग समिति झारखंड,ममता सिन्हा सदस्य पतंजलि योग समिति,अनुप्रिया जी प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति, योग शिक्षक मीना दीदी को को आभार प्रकट करते हुए कहा कि बहुत खुशी हुई कि हम सबों के प्रयास से वीर पुरुष प्रवीण तेवतिया जी इस बच्चों के जीवन में अनसुलझे कई पहलुओं को सुलझाने का प्रयास किया साथ ही इनके बातों से बच्चों में नई ऊर्जा देखने को मिली। इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कुमार आदर्श छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, श्याम सर समस्त शिक्षक व हजारों बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.