शेयर बाजार में आज भी सपाट क्लोजिंग, सेंसेक्स 73,466 के स्तर पर बंद
मुंबईः शेयर बाजार में आज (8 मई को) उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में बाजार में मामूली गिरावट रही। सेंसेक्स 45 अंक गिरकर 73,466 के स्तर और निफ्टी 4.45 अंक मजबूत होकर 22,306 के स्तर पर बंद हुआ।
सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 73,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की गिरावट रही, ये 22,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में बढ़त देखने को मिली। आज बैंकिंग, फार्मा और IT शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
कल शेयर बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 7 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 383 अंक की गिरावट के साथ 73,511 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 140 अंक की गिरावट रही, ये 22,302 के स्तर पर बंद हुआ था।