शहीदों के आदर्शों को करें आत्मसात… अविनाश देव
शहीदों के आदर्शों को करें आत्मसात: अविनाश देव
संत मरियम विद्यालय में शहादत दिवस पर याद किए गए अमर शहीद
मेदिनीनगर: संत मरियम विद्यालय में शनिवार को शहीद ए- आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनके 93 वें शहादत दिवस पर याद किया गया। विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत के सपूतों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलवाई, इसलिए हम सदैव उन अमर शहीदों के ऋणी रहेंगे।
भारत माता के सच्चे सपूत, आजादी के अग्रदूत युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं और आजादी का अक्षुण बनाए रखना हमारा परम कर्तव्य है। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कुमार आदर्श छात्रावास अधीक्षक श्री उत्कर्ष देव, श्री ललन प्रजापति के साथ-साथ शिक्षक गण भी मौजूद थे।