समस्या को लेकर एसएस मेमोरियल के प्राचार्या से मिला ….आजसू
समस्या को लेकर एसएस मेमोरियल के प्राचार्या से मिला आजसू
Writer: Rakhi Tiwari
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में एसएस मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया से मुलाकात कर उन्हें एसएस मेमोरियल महाविद्यालय मे छात्र छात्राओं को हो रही परेशानी से अवगत करवाया। मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के वरीय उपाध्यक्ष दीपक दुबे ने प्राचार्य महोदया को मांग पत्र सौंपते हुए कहा की एसएस मेमोरियल महाविद्यालय मे जो मेंटेनेंस का काम चल रहा है उसको सही तरीके से करवाया जाए।
एसएस मेमोरियल महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से खेलकूद के लिए जो फंड मे पैसा लिया जाता है उस पैसे से याह के छात्र छात्राओं को खेलकी सामग्री उपलब्ध कराई जाए, महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत लाइब्रेरी में पुस्तक उपलब्ध कराई जाए। महाविद्यालय मे कक्षा समय से संचालित हो। वही मौके पर मौजूद एसएस मेमोरियल महाविद्यालय के कारण सिंह ने कहा की 7 दिनों में सारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो छात्र आजसू महाविद्यालय मे तालाबंदी करेगी।