Stock Market Crash: पहले बजट का झटका… अब ग्लोबल मार्केट में भूचाल, खुलते ही औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, बिखर गए ये 10 स्टॉक

0

शेयर बाजार (Stock Market) लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर ओपन हुआ. सुबह जैसे ही मार्केट खुला सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स धड़ाम हो गए. ग्लोबल मार्केट में मचे कोहराम का असर भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी नजर आया है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 600 अंक टूटकर ओपन हुआ, तो निफ्टी 180 अंक फिसल गया. इस बीच Axis Bank से लेकर Tata Steel तक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई. बता दें कि देश का आम बजट (Union Budget 2024) पेश होने के साथ ही शेयर बाजार में गिरावट जारी है. उस पर अब ग्लोबल मार्केट में मची तबाही का असर भी मार्केट पर दिख रहा है.

80000 के नीचे सेंसेक्स
गुरुवार को प्री-मार्केट सेशन में ही बाजार में आने वाली गिरावट के संकेत मिल गए थे. Pre-Open में सेंसेक्स 1002.94 अंक फिसलकर 79,145.94 के लेवल पर खुला था, तो वहीं निफ्टी 248.50 अंक की गिरावट के साथ 24,165 के लेवल पर ओपन हुआ था. खबर लिखे जाने 9.25 बजे तक BSE Sensex 619.54 अंक की गिरावट के साथ 79,529.34 पर कारोबार कर रहा था. वहीं NSE Nifty 182.55 अंक टूटकर 24,230.95 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

गौरतलब है कि शेयर बाजार में गिरावट Budget Day से ही जारी है. 23 जुलाई को जैसे ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कैपिटल गेन्स टैक्स में इजाफे का ऐलान किया, बाजार भरभराकर टूट गया था.

इन 10 शेयरों में बड़ी गिरावट
लार्जकैप कंपनियों में Axis Bank Share (5.59%), ICICI Bank Share (1.68%), Tata Steel Share (1.68%), Reliance Share 1%, की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं मिडकैप कंपनियों में शामिल Jindal Steel Share 2.93%, SAIL Share 2.89%, Max Health Share 2.66% और IGL Share 2.50% गिरकर कारोबार कर रहा था. स्मालकैप कंपनियों में JKPaper Share 6.86% और Cressan Share 5% टूटकर कारोबार कर रहा था.

ग्लोबल मार्केट में आई बड़ी गिरावट
S&P और Nasdaq इंडेक्स ने साल 2022 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखी है. गुरुवार को भारी बिकवाली के चलते S&P 500 में 2.31 फीसदी, तो नैस्डैक में 3.64 फीसदी की जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली है. Dow Jones की करें तो ये 1.25 फीसदी तक टूट गया.

इन बड़ी कंपनियों के शेयरों में सुनामी
अमेरिकी बाजार में मचे इस हाहाकार के पीछे दुनिया की कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट को माना जा सकता है, जो विलेन साबित हुए हैं. इनमें सबसे आगे दुनिया के सबसे अमीर इंसान (World Richest Person) एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) रही. टेस्ला के शेयर में जोरदार 12.3 फीसदी की गिरावट आई और ये 215.99 डॉलर प्रति शेयर के लेवल पर आ गया.

न केवल एलन मस्क बल्कि जेफ बेजोस से लेकर बॉरेन वफे तक की दौलत घटी है. टेस्ला के अलावा जिन बड़े शेयरों में गिरावट देखने को मिली है, उनमें एनवीडिया (NVIDIA) शामिल है और इसमें 6.80 फीसदी की गिरावट आई है और ये 114.25 डॉलर पर पहुंच गया. इसके अलावा मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) का शेयर 5.61 फीसदी टूटकर 461.27 डॉलर के लेवल पर आ गया. यही नहीं दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक के शेयरों (Alphabet Inc Share) 5 फीसदी फिसलकर 174.37 डॉलर पर आ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.