The Hundred Super-5: ‘क्रिकेट इतिहास’ में ऐसा पहली बार हुआ, सुपर ओवर की जगह सुपर-5 से निकला मैच का नतीजा

0

नई दिल्ली। द हंड्रेड के इतिहास में क्रिकेट फैंस को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। चौथे सीजन में पहला मुकाबला टाई देखने को मिला। इसके बाद सुपर ओवर की जगह सुपर-5 में मैच का नतीजा निकाला।

साउदर्न ब्रेव ने बर्मिंघम फोनिक्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

लंदन के ओवल मैदान पर बर्मिंघम फोनिक्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला गया मैच टाई रहा। दोनों टीमों का स्कोर 100-100 गेंद के बाद 126 रन था, जिसके बाद मुकाबले का रिजल्ट हासिल करने के लिए दोनों टीमों के बीच सुपर-5 खेला गया। दोनों टीमों को 5-5 गेंद का मैच खेलना पड़ेगा, जिसे सुपर-5 के नाम से पहचाना जाता है।साउदर्न ब्रेव की टीम ने हासिल की जीत

मैच टाई होने के बाद बर्मिंघम फोनिक्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। ब्रेव ने 5 गेंद में 7 रन बनाए। इसके बाद साउदर्न ब्रेव की तरफ से कीरोन पोलार्ड और क्रिस जॉर्डन को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। पहली गेंद पर एक रन आने के बाद जॉर्डन ने दूसरी गेंद पर चौका फिर तीसरी गेंद पर 2 रन और चौथी गेंद पर फिर से चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया। टीम को सिर्फ 4 गेंद के अंदर ही इस सुपर-5 में जीत दिला दी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टी20 में होता है सुपर ओवर

गौरतलब हो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या फिर टी20 में जब कोई मैच टाई होता है तो सुपर ओवर खेला जाता है। इस सुपर ओवर में दोनों टीमों को 6-6 गेंद का सामना करना होता है। हालांकि, द हंड्रेड में ऐसा नहीं है। इस लीग में 100-100 गेंद का मैच होता है और मैच टाई के लिए सुपर-5 का नियम है। इस टूर्नामेंट में एक ओवर में 5 गेंद फेंकी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.