तनाव मुक्त होकर अभ्यर्थी परीक्षा में ले भाग : अविनाश देव

0

संत मरियम विद्यालय में होने वाले अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर चेयरमैन ने शिक्षकों के साथ किया समीक्षा बैठक

तनाव मुक्त होकर अभ्यर्थी परीक्षा में ले भाग : अविनाश देव

मेदिनीनगर: संत मरियम विद्यालय में 21 सितंबर से प्रारंभ होने वाले अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर शनिवार को विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव के अध्यक्षता में समस्त शिक्षकों के साथ आवासीय सभागार में समीक्षा बैठक की गई। चेयरमैन ने निर्धारित अवधि पर पाठ्यक्रम पूर्ण होने का जायजा लिया साथ ही परीक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया। इन्होंने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों पर परीक्षा के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का दबाव किसी भी प्रकार से नहीं होनी चाहिए क्योंकि कोई भी परीक्षा विद्यार्थी के जीवन की अंतिम परीक्षा नहीं होती है और किसी एक परीक्षा परिणाम पर सब कुछ निर्भर नहीं करता है, जीवन अवसर देता है प्रायः कई बार देता है, और अंततः ज्ञान और प्रतिभा ही मायने रखते हैं और इन्हीं पर स्थाई सफलता और असफलता निर्भर किया करती है। इसीलिए जो परीक्षाएं अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है वास्तव में हम सब शिक्षकों के लिए होती है ताकि हम उन अभ्यार्थियों के गुणों, प्रतिभाओं, क्षमताओं, का आकलन कर उन पर विशेष रूप से ध्यान दे सके। अंततः श्री देव ने समस्त शिक्षकों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके स्नेह, समर्पण, संयम, धैर्य एवं संवेदनाओं के लिए हृदय से ऋणी हूं इसी तरह का सामंजस्य शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन के साथ बना रहा तो निश्चित रूप से विद्यालय में अध्यनरत बच्चे सफलता के नए शिखर तक पहुंचेंगे, जिसका श्रेय यह विद्यालय अथवा इस विद्यालय के समस्त सम्मानित शिक्षक होंगे। मौके पर विद्यालय के उप्राचार्य, समन्वयक व समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.