उपायुक्त श्रीमती गरिमा सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन…
उपायुक्त श्रीमती गरिमा सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन…
*लातेहार*
*लातेहार जिले के 25 वें उपायुक्त के रूप में श्रीमती गरिमा सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया हैं।*
*आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती गरिमा सिंह की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।*
*सर्वप्रथम उपायुक्त महोदया ने सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया।*
*इस दौरान उपायुक्त महोदया ने कहा की लातेहार ज़िले में विकास योजनाओं में तेजी लाते हुए उन्हें धरातल पर सफल रूप प्रदान करना पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वह ज़िले की बेहतरी एवं आम जनों के कल्याण के लिए सदैव तत्परता से कार्य करेंगी।आगे उन्होने कहा कि जिले के विकास में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।*
*प्रेस वार्ता में विभिन्न विभागों के उपलब्धियों पर परिचर्चा हुई इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी पत्रकारों से जिले भर की मुख्य समस्याओं के बारे में जाना। मौके पर जिले के पत्रकारों ने जिले के महत्वपूर्ण समस्याओं व सुझाव को उपायुक्त के समक्ष रखा।*
*प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।*
==============================
#TEAMPRD (LATEHAR)