Vivo V30 Pro: विवो V30 प्रो 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 28 फरवरी को होगा लॉन्च, जानिए खासियतें
Writer: Aashiya Suman
Vivo V30 Pro: विवो V30 प्रो 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 28 फरवरी को होगा लॉन्च, जानिए खासियतें
Vivo V30 Pro: Vivo V30 Pro स्मार्टफोन 28 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इसकी जानकारी वेबसाइट पर लैंडिंग पेज बनाकर दी है. फोन को थाईलैंड में लॉन्च किया जाएगा और ग्राहक अभी से इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस फोन के तीनों कैमरों में जीस लेंस दिए गए हैं.
50 मेगापिक्सल कैमरा और 3D कर्व्ड डिस्प्ले
Vivo V30 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा दो अन्य कैमरे भी होंगे और तीनों में ही जीस लेंस का इस्तेमाल किया गया है. खास बात यह है कि कैमरा मॉड्यूल के नीचे ‘ऑरा’ लाइट दी गई है, जिसका रंग तापमान आप फोटो क्लिक करते समय एडजस्ट कर सकते हैं. फोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा.
तीन रंग विकल्प और 5000mAh बैटरी
Vivo V30 Pro तीन रंग विकल्पों में लॉन्च होगा – ग्रीन सी, नाइट स्काई ब्लैक और पर्ल व्हाइट। फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी. फिलहाल, भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है.