ये शर्मनाक.कंगना ने दोस्तों को लेकर कही बड़ी बातें, खोला बॉलीवुड पार्टियों का राज

0

नई दिल्ली: एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत इन दिनों फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. कंगना की फिल्म के ट्रेलर की सभी ने तारीफ की. अब कंगना फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं. उन्होंने राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में बॉलीवुड के लोगों और उनकी पार्टियों को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

जब उनसे पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री में उनके कोई दोस्त हैं? कंगना ने कहा- मैं बॉलीवुड टाइप की इंसान नहीं हूं. मैं बॉलीवुड के लोगों से दोस्ती नहीं कर सकता. बॉलीवुड वाले अपने आप में मस्त हैं. वह मूर्ख है. वे मूर्ख हैं. उनका जीवन प्रोटीन शेक के इर्द-गिर्द घूमता है.

बॉलीवुड की पार्टियों

कंगना ने आगे कहा, ‘अगर वे शूटिंग नहीं कर रहे हैं, तो उनका रूटीन है कि वे सुबह उठते हैं, कुछ फिजिकल ट्रेनिंग करते हैं, दोपहर को सोते हैं, फिर उठते हैं, जिम जाते हैं और फिर सो जाते हैं और टीवी देखते हैं. वे लोग टिड्डे के समान हैं. बिल्कुल खाली. आप ऐसे लोगों से कैसे दोस्ती कर सकते हैं? उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं है कि क्या हो रहा है, उनके बीच कोई बातचीत नहीं होती, वे बस मिलते हैं, ड्रिंक करते हैं और कपड़ों और एक्सेसरीज़ के बारे में बात करते हैं। मैं बॉलीवुड में एक सभ्य व्यक्ति को पाकर आश्चर्यचकित हो जाऊंगा जो कारों आदि के बारे में बात करता हो. बॉलीवुड पार्टियों को लेकर कंगना ने कहा, ‘वे जो कहते हैं वह शर्मनाक है. यह आघात है. बॉलीवुड पार्टियाँ मेरे लिए आघात की तरह हैं.

इस फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस

कंगना फिलहाल पॉलिटिकल करियर पर फोकस कर रही हैं. वह बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं कर रही हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म तेजस में देखा गया था. इस फिल्म में वह तेजस गिल की भूमिका में थीं. अब वह इमरजेंसी में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण भी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.