योगी ने दिखाई ताकत तो पीछे हटे केशव मौर्य, सरकार-संगठन वाला पोस्ट किया डिलीट

0

लखनऊ। लोकसभा नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में सियासी घमासान जारी है। राजनीतिक गलियारों में हर दिन नई ख़बरें सामने आ रही है। यूपी से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच आज सीएम योगी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।

यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर इसमें रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के दौरान योगी मंत्रियों से तैयारियों का फीडबैक लेंगे। इसी बीच डिप्टी सीएम मौर्य ने बैठक से पहले ट्वीट कर डिलीट कर दिया है।

कार्यकर्ता ही गौरव

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है। हालांकि बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया है। बता दें कि मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे। दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे तक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

ख़राब प्रदर्शन का ठीकरा योगी पर

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन को लेकर योगी घेरे में हैं। 2019 चुनाव में जहां भाजपा ने 62 सीटें जीती थी तो वहीं 2024 में महज 33 सीटों पर सिमट गई। समाजवादी पार्टी ने अकेले ही 37 सीटों पर कब्ज़ा किया। नतीजों के बाद से सीएम योगी निशाने पर हैं। उत्तर प्रदेश बीजेपी का एक धड़ा उन्हें ख़राब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.